कावड़ मेले को लेकर एक्शन मोड में रेलवे प्रशासन और जीआरपी
हरिद्वार – धर्मनगरी हरिद्वार में कावड़ मेले को लेकर रेलवे प्रशासन और जीआरपी भी एक्शन में आ गया है। जीआरपी और आरपीएफ ने हरिद्वार रेलवे स्टेशन से ज्वालापुर स्टेशन तक रेलवे लाइन के पास जमा अतिक्रमण को हटाया। आपको बता दें कि इस दौरान कई झुग्गी झोपड़ियां और दुकाने हटाई गई। मामले में जानकारी दती हुए एएसपी जीआरपी अरुणा भारती ने बताया कि आगामी कांवड़ मेले में शिव भक्तों को किसी तरह की असुविधा ना हो इसके साथ ही कानून व्यवस्था में कोई रुकावट पैदा ना हो इसलिए संयुक्त रूप से अभियान चलाया जा रहा है। अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ जीआरपी वेरिफिकेशन अभियान भी चला रही है। जिसमें रेलवे लाइन परिसर और रेलवे लाइन के आसपास रह रहे संदिग्धों से पूछताछ की जा रही।