राष्ट्रीय जांच एजेंसी द्वारा चार राज्यों मे छापे
गज़वा-ए-हिन्द मामले की अंतर्गत राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, केरल और गुजरात में मारे छापे।
26 नवंबर, रविवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बिहार में पाकिस्तान संचालित आतंकी मॉड्यूल की जांच के तहत चार राज्यों में एक साथ छापेमारी की।
इन छापों को पाकिस्तान समर्थित गज़वा-ए-हिन्द मॉड्यूल मामले की जांच के सिलसिले में, मध्य प्रदेश के देवास, गुजरात के गिर सोमनाथ, उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ और केरल के कोझिकोड में मारे गए।
जांच एजेंसी के अनुसार संदिग्धों की छापेमारी के दौरान उनके पाकिस्तान हैन्डलर्स के साथ संबंधों का पता चला है। अधिकारियों के अनुसार, यह संदिग्ध अपने आकाओं के संपर्क में थे और कट्टरपंथी, भारत विरोधी विचारों के प्रचार-प्रसार में शामिल थे।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी अधिकारियों के अनुसार इन बहु-राज्य छापे में मोबाईल फोन, सिम कार्ड और कई दस्तावेज़ ज़ब्त किए।
गज़वा-ए-हिन्द आतंकी मॉड्यूल मामला बिहार में सक्रिय एक कथित आतंकी मॉड्यूल की जांच का है। जुलाई 2022 में बिहार पुलिस कि शुरुआती जांच के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने इसे अपने हाथ में ले लिया था।के मुताबिक इस से जुड़े आरोपियों का मकसद भारत में गज़वा-ए-हिन्द की स्थापना के नाम पर युवाओं को कट्टरपंथी बनान है। अधिकारों के अनुसार, इस समूह से जुड़े लोग पूरे भारत मे आतंकवादी गतिविधियों के लिए स्लीपर सेल जुटाने के गुप्त उद्देश्य से लोगों को प्रेरित करते थे।