आईएएस के तीन ठिकानों पर पड़ी रेड, जाँच के लिए लखनऊ पहुंची टीम,करवाई जारी
देहरादून- अपनी आय से अधिक संपत्ति मामले में आईएएस रामविलास यादव के तीन ठिकानों पर विजिलेंस ने छापा मारा है। जिसको लेकर देहरादून में डीएसपी अनुषा के नेतृत्व में मामले में कार्रवाई चल रही है। तो वहीं लखनऊ में यादव के घर एएसपी रेनू लोहनी की टीम पहुंची है। जबकि गोरखपुर में विजिलेंस के डीएसपी अनिल मनराल कार्रवाई कर रहे हैं। आपको बता दें कि गत 19 अप्रैल को आईएएस रामविलास के खिलाफ विजिलेंस ने मुकदमा दर्ज किया था।
साथ ही बताते चलें कि आईएएस रामविलास पर लखनऊ और देहरादून में आय से अधिक संपत्ति बनाने का मामले था। यादव लखनऊ विकास प्राधिकरण के सचिव रह चुके हैं। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश की सपा सरकार में कई कद्दावर नेताओं के करीबी रह चुके आईएएस रामविलास यादव उत्तराखंड में समाज कल्याण विभाग के अपर सचिव थे। उन पर कई घोटालों के आरोप भी लग चुके हैं। फिलहाल टीम इस मामले में करवाई कर रही है।