वांटेड श्रीकांत त्यागी की तलाश को लेकर दिल्ली, यूपी और उत्तराखंड में दबिश
हरिद्वार – नोएडा पुलिस के वांटेड श्रीकांत त्यागी की उत्तराखंड में तेजी से तलाश चल रही है। जिसको लेकर पुलिस आरोपी की तलाश में दिल्ली, उत्तराखंड व यूपी में दबिश दे रही है। आपको बता दें कि रविवार को श्रीकांत की आखिरी लोकेशन ऋषिकेश में मिली है। गौरतलब है कि एक दर्जन से अधिक बार उसका मोबाइल स्विच ऑफ-ऑन हुआ है। सूत्रों के अनुसार श्रीकांत हरिद्वार में एक स्थान पर सीसीटीवी में भी कैद हुआ है। फिलहाल नोएडा पुलिस की टीम ऋषिकेश और हरिद्वार के आसपास मौजूद है। और सेक्टर-93बी स्थित ग्रैंड ओमेक्स सोसाइटी में महिला से अभद्रता, गाली गलौज और धक्कामुक्की करने का आरोपी कथित भाजपा नेता श्रीकांत त्यागी फरार है।