असम के मंदिर में राहुल गाँधी की “नो एंट्री”
असम के नगांव जिले में स्थित शंकरदेव मंदिर में नहीं मिली राहुल गाँधी को जाने की इजाज़त। प्रधानमंत्री मोदी पर कसा तंज।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सोमवार को असम के नगांव जिले में स्थित शंकरदेव मंदिर में जाने से रोक दिया गया. शंकरदेव मंदिर असम के संत श्री शंकरदेव का जन्मस्थान है. राहुल गांधी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन इस मंदिर में पूजा अर्चना करना चाहते थे.
राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें मंदिर में जाने से रोका जा रहा है. उन्होंने कहा, “मुझे आज शंकरदेव के मंदिर में जाने से रोका जा रहा है. हमें वहां आमंत्रित किया गया है और अब कहा जा रहा है कि आप नहीं जा सकते हैं. शायद आज सिर्फ एक ही व्यक्ति मंदिर जा सकता है.”
राहुल गांधी का इशारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ था, जो अयोध्या में बन रहे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हो रहे हैं. राहुल गांधी ने कहा, “हम मंदिर में जाना चाहते हैं. मैंने क्या अपराध किया है कि मुझे मंदिर में दर्शन के लिए जाने नहीं दिया जा रहा है.”