Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति के मालिक हैं। साथ ही उनकी सालाना कमाई 1 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है। पिछले 10 साल में उनकी संपत्ति में 11 करोड़ रुपये से ज्यादा का इजाफा हुआ है। 24 कंपनियों में निवेश के अलावा उन्होंने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड स्कीम, PPF और पोस्ट ऑफिस स्कीम्स में भी पैसे लगाए हुए हैं।
राहुल गांधी के बारे में यह सभी जानकारियां उनके ताजा चुनावी हलफनामे (Nomination Affidavit) से आई हैं। लोकसभा चुनाव के लिए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने केरल की वायनाड सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। इसके साथ ही अपने चुनावी हलफनामे में अपनी संपत्ति और कमाई का ब्यौरा भी दिया है।
Also Read: Bird Flu कोरोना से 100 गुना ज्यादा भयानक बीमारी, बदतर हो सकते है हालात
राहुल गांधी की 10 साल में इतनी बढ़ गई संपत्ति
राहुल गांधी की आय बीते कई वर्षों से हर साल 1 करोड़ रुपये से ज्यादा है। वित्त वर्ष 2019 (FY19) में उनकी आय 1,20,37,700 करोड़ रुपये रही थी। इसके बाद FY20 में 1,21,54,470 करोड़ रुपये, FY21 में 1,29,31,110 करोड़ रुपये, FY22 में 1,31,04,970 करोड़ रुपये, जबकि FY23 में उनकी आय 1,02,78,680 रुपये रही।
10 साल पहले 2014 में राहुल गांधी कुल 9.40 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक थे, 2019 में उनकी संपत्ति बढ़कर 15.88 करोड़ रुपये की हो गई, जबकि अब 2024 में वे 20.39 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं।
24 कंपनियों में निवेश, वैल्यू 4.4 करोड़ रुपये
शेयर बाजार में भी राहुल गांधी ने निवेश किया हुआ है। राहुल गांधी ने 24 कंपनियों में निवेश किया हुआ है। राहुल गांधी के पास यंग इंडियन के 100 रुपये मूल्य के 1900 इक्विटी शेयर (कुल वैल्यू 1,90,000 रुपये) हैं। इसके अलावा उनके पोर्टफोलियो में 24 कंपनियों के स्टॉक हैं, जिनकी वैल्यू वर्तमान में 4.4 करोड़ रुपये है।
उनके पास एशियन पेंट्स, पिडिलाइट और इंफोसिस से लेकर TCS, टाइटन, हिंदुस्तान यूनिलीवर, बजाज फाइनेंस और नेस्ले इंडिया जैसी बड़ी कंपनियों के शेयर हैं। नीचे आप पूरी डिटेल देख सकते हैं।
Also Read: OnePlus Nord CE4 की पहली सेल आज, Amazon पर आया Bumper Offer
राहुल गांधी ने म्यूचुअल फंड में किया तगड़ा निवेश
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश किया है। इसकी वैल्यू 15,21,740 रुपये है। उन्होंने पोस्ट ऑफिस और PPF के अलावा म्यूचुअल फंड में भी निवेश किया है। HDFC के 4 और ICICI के 2 समेत कुल 7 म्यूचुअल फंड स्कीम्स में उन्होंने पैसा लगा रखा है, जिनकी वैल्यू आज की तारीख में 3.81 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है।
बैंक में 26 लाख, 4.20 लाख के आभूषण भी है
अपने चुनावी हलफनामे में राहुल गांधी ने बताया है कि इस समय उनके पास 55 हजार रुपये कैश में हैं, जबकि बैंक खातों में 26.25 लाख रुपये जमा हैं। राहुल गांधी ने इंश्योरेंस पॉलिसी में 61.52 लाख रुपये जमा किए हैं। उनके पास 4.20 लाख रुपये के सोने और अन्य आभूषण भी हैं। साथ ही राहुल गांधी 9.24 करोड़ रुपये की चल संपत्ति के भी मालिक हैं। इनमें अचल संपत्ति जोड़ें तो आंकड़ा 20.39 करोड़ रुपये पहुंच गया है।