कांग्रेसी नेता राहुल गांधी चुनावी राज्य मिज़ोरम के दो दिवसीय दौरे पर आज सोमवार को मिज़ोरम के आइज़ोल पहुंचे जहां पर वो 2 रैलियाँ को संबोधित करेंगे, और बैठकों में हिस्सा लेंगे। राहुल गांधी दिल्ली से विशेष उड़ान से त्रिपुरा की राजधानी अगरतला पहुंचे और वहाँ से हेलिकाप्टर के ज़रिए आइज़ोल पहुंचे।
कांग्रेस मिज़ोरम के प्रमुख लालसावता ने बताया की राहुल गांधी अपने कार्यक्रम की शुरुआत आइज़ोल के चानमारी से राज्यपाल के आवास तक लगभग 1.5 किलोमीटर की पैदल यात्रा के साथ करेंगे और बाद में एक सभा को संबोधित करेंगे इसके बाद वह शाम को छात्रों के साथ एक घंटे की बातचीत करेंगे।
मंगलवार सुबह राहुल गांधी कांग्रेसी नेताओं से मुलाकात करेंगे और एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे, इसके बाद वह दिल्ली जाने से पहले एक और सभा को संबोधित करेंगे।
राहुल गांधी का यह दौरा 7 नवंबर को होने वाले चुनाव को देखते हुए आयोजित किया गया है। काँग्रेस मिज़ोरम में आज अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर सकती है। काँग्रेस यहाँ 2018 में 40 में से केवल 5 सीटों पर जीत हासिल कर पाई थी। वह 2018 मे हुए चुनावों में मिज़ो नेशनल फ्रंट और ज़ोरम पीपुल्स मूवमेंट के बाद तीसरे स्थान पर रही थी।