विधानसभा सत्र में सत्तापक्ष से ही उठे सवाल,नही मिल पाए कोई जवाब
देहरादून विधानसभा मे आज सत्र की शुरुआत हो चुकी है। जहां विधानसभा सत्र के दौरान सत्तापक्ष के विधायकों ने ही अपनी सरकार को सवालों से घेर दिया।
सदन के भीतर आज बीजेपी विधायक ने सत्ता पक्ष को मुसीबत में या विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने वन गुर्जरों को लेकर प्रश्न पूछा। विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने वन गुर्जरों के अस्थाई परमिट पर प्रश्न पूछा जिसका वन मंत्री सुबोध उनियाल संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।
इसके बाद विधायक प्रीतम सिंह पंवार के सवालों पर भी बीजेपी सरकार घिरती नजर आई। विधायक प्रीतम सिंह पंवार ने गढ़वाली कुमाऊनी जौनसारी बोली को लेकर सरकार से सवाल पूछा कि सरकार बोली को बढ़ाने के लिए आखिर क्या तैयारियां कर रही है जिसको लेकर भाषा मंत्री सुबोध उनियाल ने जो जवाब दिया, उससे विपक्ष के विधायक जरा भी संतुष्ट नजर नहीं आए।
साथ ही निर्दलीय विधायक संजय डोभाल ने भी विधानसभा में वन प्रभागो में दैनिक मजदूरी करने वाले मजदूरों का मामला उठाया । वर्षों से कम मानदेय पर काम कर रहे हैं इन मजदूरों को नियमित करने की मांग उठी
वही विपक्षी दल से विधायक अनूप कुमार रावत ने भी राजाजी रिजर्व पार्क में गुर्जरों के पदों को चौहान और लोडिंग के परमिट के मामले पर सवाल उठाया।