एम्स ऋषिकेश में QR कोड बेस्ड OPD पंजीकरण सुविधा शुरू
रविवार को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ऋषिकेश में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (आभा) के क्यूआर कोड आधारित काउंटर सुविधा का विधिवत लोकार्पण किया। और अब एम्स ऋषिकेश प्रदेश का पहला आभा क्यूआर कोड आधारित पहला अस्पताल बन गया है। अस्पताल मे आने वाले जिन मरीजों के मोबाइल पर आभा ऐप उपलब्ध होगा उनको क्यूआर कोड आधारित पंजीकरण सुविधा मिलेगी। साथ ही एम्स प्रशासन ने आभा के क्यूआर कोड बेस रजिस्ट्रेशन का डेमो भी दिया।
स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत ने एम्स में उपचार कराने के लिए आने वाले मरीजों की सुविधा के लिए आशा के क्यूआर कोड बेस रजिस्ट्रेशन काउंटर का विधिवत शुभारंभ कर कहा कि इस सुविधा से उत्तराखंड में आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन को और अधिक बढ़ावा भी मिलेगा। इसके तहत मरीजों की आशा आईडी भी बनाई जाएगी, इस सुविधा के माध्यम से अस्पताल में आने वाले मरीजों को पंजीकरण करने के लिए लंबी लाइन से छुटकारा भी मिलेगा।
साथ ही धन सिंह रावत ने एम्स कि इस पहल की सराहना कर इससे मरीजों के लिए लाभकारी बताया