देश

Pulwama Attack Anniversary: जानें कैसे हुआ था CRPF जवानों पर हमला

आज 14 फरवरी का दिन भारत के लिए काला दिवस है। साल 2019 में आज ही के दिन देश ने जम्मू-कश्मीर में हुए पुलवामा अटैक में अपने 44 जवान खोए थे।

Pulwama Attack Anniversary: साल 2019 का 14 फरवरी का दिन पूरे देश के लिए काला दिवस साबित हुआ था। इसी दिन जम्मू-कश्मीर के जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाईवे पर अवंतीपोरा के पास गोरीपोरा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकियों ने कार से हमला किया था। यह हमला आतंकियों की कायराना करतूत थी। इस हमले में सीआरपीएफ के 44 जवान शहीद हो गए थे। इस हमले ने पूरे देशवासियों की आंखे नम कर दी थी। लेकिन भारतीय सेना इसका बदला पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकानों पर सर्जिकल स्ट्राइक कर ली थी।  

CRPF के काफिले पर ऐसे हुआ था हमला

14 फरवरी 2019 के दिन जब सीआरपीएफ का काफिला जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर अवंतीपोरा में गोरीपोरा के पास पहुंचा था। तब जैश-ए-मोहम्मद के आतंकियों ने पुलवामा जिले में विस्फोटक से भरी कार ने सीआरपीएफ जवानों की बस से भिड़ाकर निशाना बनाया था। इस हमले में 44 जवान शहीद हो गए थे। जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान के आतंकी संगठन ली थी।

हमले के बदले में की थी बालाकोट स्ट्राइक

पुलवामा हमले के बाद 25 फरवरी 2019 की देर रात के बाद मिराज-2000 विमानों ने ग्वालियर एयरबेस से उड़ान भरी थी। 26 फरवरी 2019 को भारतीय वायुसेना के विमानों ने पाकिस्तान के बालाकोट में घुसकर आतंकियों कैंप व ठिकानों को निशाना बनाया था।

भारत के द्वारा किए गए इस हमले में करीब 300 आतंकी मारे गए थे। इस हमले को बालाकोट स्ट्राइक का नाम दिया गया था। इस हमले में भारत के मिग-21 बाइसन लड़ाकू विमान ने पाकिस्तानी एफ-16 फाइटर जेट को भी मार गिराया था। इस हमले में बालाकोट एयर स्ट्राइक में भारत का मिग-21 लड़ाकू विमान क्षतिग्रस्त होकर पाकिस्तान में जा गिरा था। मौजूद विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को पाकिस्तानी सेना ने पकड़ लिया था।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button