नैनीताल में भारी बारिश से जन जीवन अस्त-व्यस्त, मलबा आने से कई मार्ग बाधित
नैनीताल – उत्तराखंड में मौसम विभाग की भविष्यवाणी सच साबित हुई है। पहाड़ों पर बारिश का दौर जारी है। नैनीताल में भोर से हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। नैनीताल हल्द्वानी रोड पर हनुमानगढ़ के समीप मोड़ पर पहाड़ी से मलबा आने के कारण सुबह पांच बजे से यातायात बंद रहा। जिससे अखबार व दूध के वाहन फंसे रहे। कई जगह से मार्ग प्रभावित होने की खबरे है। नैनीताल हल्द्वानी मोटर मार्ग पर हनुमानगढ़ के निकट सड़क पर मलबा आने से पांच घंटे यातायात बाधित रहा। इस दौरान स्कूली बच्चे, पर्यटक भी फंस गए। चार घंटे बाद जेसीबी ने काफी मशक्कत के बाद सड़क से मलबा हटाया तब जाकर यातायात बहाल हो सका। भीमताल में भी बारिश के बाद पहाड़ी से मलबा आने के कारण आवासीय मकानों के लिए खतरा बढ़ गया है। भवाली नगरपालिका स्कूल तथा भीमताल जून एस्टेट में भी मलबा आया है। बताया जा रहा है कि नैनीताल में सुबह साढ़े तीन बजे से ही जोरदार बारिश शुरू हो गई जो सुबह छह बजे तक जारी रही। उसके बाद भी रुक रुककर बारिश जारी है। नैनीताल में पहली बारिश ने ही आपदा प्रबंधन की पुख्ता तैयारियों के दावे की पोल खोल दी। वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश में 29 जून तक भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। और विभाग ने 27 और 28 जून को नैनीताल , बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है जबकि 29 जून को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।