उत्तराखंडपर्यटन

Mussoorie में राष्ट्रीय राजमार्ग पर टाइल लगानें का हुआ विरोध

मसूरी में राष्ट्रीय राजमार्ग 707 ए गांधी चौक से जीरो पॉइंट तक सड़क पर टाइल लगाने लगाए जाने का स्थानीय लोगों और व्यापारियों द्वारा विरोध किया जा रहा है।जिसको लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों द्वारा मसूरी के व्यापारी और स्थानीय प्रतिनिधियों के साथ वार्ता की गई। वार्ता में राष्ट्रीय राज मार्ग के अधिकारियों ने बताया कि मसूरी गांधी चौक से जीरो पॉइंट तक केंद्र सरकार द्वारा टाइल बिछाने का प्रस्ताव है।

Mussoorie: मसूरी में राष्ट्रीय राजमार्ग 707 ए गांधी चौक से जीरो पॉइंट तक सड़क पर टाइल लगाने लगाए जाने का स्थानीय लोगों और व्यापारियों द्वारा विरोध किया जा रहा है। जिसको लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों द्वारा मसूरी के व्यापारी और स्थानीय प्रतिनिधियों के साथ वार्ता की गई। वार्ता में राष्ट्रीय राज मार्ग के अधिकारियों ने बताया कि मसूरी गांधी चौक से जीरो पॉइंट तक केंद्र सरकार द्वारा टाइल बिछाने का प्रस्ताव है।

Also Read: Patanjali: सुप्रीम कोर्ट ने लगाई उत्तराखंड सरकार को फटकार, कहा ‘हम अंधे नहीं हैं’

जिसका टेंडर 6 माह पूर्व हो चुका है ऐसे में टेंडर को बदलने के लिए उच्च अधिकारियों से वार्ता की जाएगी मसूरी गांधी चौक से जीरो पॉइंट तक टाइल लगाने का स्थानीय व्यापारियों ने विरोध दर्ज कराया। जिसको लेकर मसूरी ट्रेड एंड वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल और मसूरी भाजपा मंडल के पूर्व अध्यक्ष मोहन पेटवाल ने कहा कि यह मार्ग काफी व्यस्त मार्ग है। जिसमें भारी वाहनों की आवाजाही लगातार जारी रहती है। ऐसे में टाइल लगाने का कोई औचित्य नहीं बनता। टाइल लगाए जाने से लंबे समय तक रोड़ बंद रहेगी और ऐसे में मसूरी के पर्यटन सीजन के साथ चार धाम यात्रा सर पर है। जिससे मसूरी का पर्यटन व्यापार पूरी तरीके से प्रभावित हो
जाएगा।

Also Read: Bus Accident: इस राज्य में हुआ भीषण बस हादसा, 15 लोगों की मौत

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button