अंकिता हत्याकांड : वीआईपी गेस्ट को लेकर प्रेमचंद अग्रवाल ने दिया बयान, हरीश रावत ने उठाया सवाल
देहरादून विधान सभा सदन मे कानून व्यवस्था पर चर्चा के दौरान राज्य के संसदीय कार्यमंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बयान दिया कि पुलकित आर्या के रिजार्ट में किसी वीआईपी का नाम में नहीं आया है। प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि, पूछताछ में पता चला है कि रिजार्ट के प्रेसिडेंशियल सुइट्स को ही वीआईपी सुइट्स कहते थे और इन सुइट्स में रुकने वाले मेहमानों को वीआईपी गेस्ट कहते थे।
यह भी पढ़े- खानपुर विधायक उमेश शर्मा राज्य आंदोलनकारियों के 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण को लेकर बरसे
प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा है कि रिजार्ट के कर्मियों से पूछताछ में किसी वीआईपी गेस्ट का नाम प्रकाश में नहीं आया है।
अब प्रेमचंद अग्रवाल के इस बयान पर लोगों की प्रतिक्रिया सामने आने लगी है। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा है, ‘वाह भई संसदीय कार्य मंत्री जी, अभी अंकिता हत्याकांड के मामले में चार्जशीट भी अदालत में सम्मिट नहीं हुई, आपने विधानसभा में कह दिया कि उस रिजॉर्ट में जहां अंकिता काम करती थी, एक कक्ष को ही वीआईपी कक्ष कहा जाता था। मेरी समझ में नहीं आता है कि सरकार इस निष्कर्ष पर किन तथ्यों के आधार पर पहुंची है! जबकि अंकिता ने अपने मित्र को भेजे हुए संदेश में साफ कहा है कि एक VIP आने वाला है और उसके लिए स्कॉट करने के लिए मुझ पर दबाव डाला जा रहा है।
यह भी पढ़े- विधानसभा सत्र : जबरन धर्मांतरण के कानून में हुआ संशोधन, सजा को किया गया 2-7 साल