अपराधउत्तराखंडनैनीताल

पी0आर0डी0 कार्यालय का अधिकारी रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल कार्यालय में नियुक्त प्रशासनिक अधिकार अश्विनी कुमार 10000/- रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार।

मुख्यमंत्री उत्तराखंड द्वारा भ्रष्टाचार के विरूद्ध चलाई जा रही मुहिम में एक और सफलता प्राप्त करते हुए पी0आर0डी0 कार्यालय में नियुक्त प्रशासनिक अधिकारी अश्विनी कुमार 10,000/- रूपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किए गए।

शिकायतकर्ता ने शिकायत की थी कि उसके द्वारा युवा कल्याण एवं प्रान्तीय रक्षक दल कार्यालय में तैनात प्रशासनिक अधिकारी अश्विनी कुमार से ड्यूटी लगाने का निवेदन किया गया तो उनके द्वारा ड्यूटी लगाने की एवज में 15000/- रूपये की मांग की गई। निवेदन करने पर 10000/- रूपये में मान गये थे। शिकायतकर्ता की ड्यूटी अक्टूबर महीने में जिला आबकारी कार्यालय रूद्रपुर में लगाई गई थी। शिकायतकर्ता के द्वारा अपनी पारिवारिक समस्या के चलते आरोपी से अपनी ड्यूटी गदरपुर की तरफ लगाने के लिए निवेदन किया गया था जिस पर आरोपी द्वारा 10,000/- रूपये की मांग की गयी थी।

शिकायतकर्ता की शिकायत की जांच कराने पर शिकायत सही पाई गई जिसके उपरांत निरीक्षक मनोहर सिंह दसौनी के नेतृत्व में ट्रैप टीम का गठन किया गया। ट्रैप टीम द्वारा प्रशासनिक अधिकारी अश्विनी कुमार को शिकायतकर्ता से 10,000/- रूपये की रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button