लोकप्रिय दिग्गज अभिनेता मिथिलेश चतुर्वेदी का हुआ निधन, हार्ट से जुड़ी बीमारियों से थे पीड़ित
देहरादून – बॉलीवुड के लोकप्रिय दिग्गज अभिनेता मिथिलेश चतुर्वेदी का निधन हो गया है। दरअसल, मिथिलेश चतुर्वेदी हार्ट से जुड़ी बीमारियों से पीड़ित थे। जिसको लेकर बुधवार देर शाम 3 अगस्त को उनका निधन हो गया। आपको बता दें कि उन्होंने लखनऊ में अपनी अंतिम सांस ली। साथ ही बताते चलें कि मिथिलेश चतुर्वेदी का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ है। मिथिलेश चतुर्वेदी दशकों से मनोरंजन इंडस्ट्री का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने ऋतिक रोशन के साथ कोई मिल गया, सनी देओल के साथ गदर एक प्रेम कथा, सत्या, बंटी और बबली, क्रिश, ताल, रेडी, अशोका और फिजा सहित कई अन्य बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है।