अन्यट्रेंडिंगमनोरंजन

‘Ganpat’ का टीजर किया जारी, टाइगर और कृति का दिखा अनदेखा अवतार

पूजा एंटरटेनमेंट ने सिनेमैटिक एक्सीलेंस के एक नए युग की शुरुआत करते हुए अपकमिंग फिल्म 'गणपत : ए हीरो इज बॉर्न' का रोमांचक टीजर जारी किया, जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं।

पूजा एंटरटेनमेंट ने सिनेमैटिक एक्सीलेंस के एक नए युग की शुरुआत करते हुए अपकमिंग फिल्म ‘गणपत : ए हीरो इज बॉर्न’ का रोमांचक टीजर जारी किया, जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। टीजर में ‘गणपत’ की दुनिया दिखाई गई है। टीजर फिल्म मेकिंग की सीमाओं को आगे बढ़ाने के लिए पूजा एंटरटेनमेंट की प्रतिबद्धता का एक प्रमाण है।

टॉप विजुअल इफेक्ट्स, एपिक स्केल और शानदार स्टोरी का दावा करते हुए, ‘गणपत’ इंडियन सिनेमा में गेम-चेंजर बनने के लिए तैयार है। शानदार वीएफएक्स वर्क ने फिल्म को इंटरनेशनल लेवल पर पहुंचा दिया है। इसे भारत में शायद ही कभी करने की कोशिश की गई हो।

प्रोड्यूसर जैकी भगनानी ने दर्शकों के सामने वर्ल्ड क्लास फिल्म लाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। इसका प्रमाण फिल्म का टीजर है जो न केवल दर्शकों की एक्साइटमेंट बढ़ा रहा है बल्कि विजुअल से दर्शकों को हैरान भी कर रहा है। फिल्म मेकर विकास बहल द्वारा निर्देशित इस फ्यूचरिस्टिक एक्शन फिल्म ‘गणपत’ में टाइगर श्रॉफ, कृति सेनन और बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन समेत पावर-पैक स्टार्स शामिल हैं।

प्रोजेक्ट के बारे में अपने उत्साह साझा करते हुए, निर्माता जैकी भगनानी ने कहा, “हम अपने प्रोजेक्ट्स में से एक को प्रदर्शित करने के लिए रोमांचित हैं। फिल्म ‘गणपत : ए हीरो इज बॉर्न’को पैशन और यूनिक वर्जन के साथ तैयार किया गया है। यह अलग टेरिटरी में प्रवेश करता है और दर्शकों के लिए कई आश्चर्यजनक चीजें लेकर आता है।’

‘गणपत’ के साथ पूजा एंटरटेनमेंट भारतीय सिनेमा को फिर से परिभाषित करने के मिशन पर है। टीजर अविस्मरणीय सिनेमैटिक जर्नी का वादा करने वाली चीज की शुरुआत है। फैंस और सिनेप्रेमी समान रूप से ‘गणपत’ की दुनिया में गहराई से जाने के लिए इंतजार नहीं कर सकते।

पूजा एंटरटेनमेंट प्रस्तुत ‘गणपत : ए हीरो इज बॉर्न’ गुड कंपनी के सहयोग से विकास बहल द्वारा निर्देशित है। फिल्म वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और विकास बहल द्वारा निर्मित है। यह फिल्म 20 अक्टूबर को दुनिया भर में हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज के लिए तैयार है।


Disclaimer: यह आईएएनएस द्वारा एक ऑटो जेनरेटेड फ़ीड है। इसमें हेडलाइन के आलावा , वॉयस ऑफ उत्तराखंड द्वारा कुछ भी संशोधन नहीं किया गया है ।

Show More

Related Articles

Back to top button