हल्द्वानी के बनभुलपूरा में रेलवे की जमीनों से हटाए जाने वाले अतिक्रमण को लेकर सियासत तेज
देहरादून : हल्द्वानी के बनभुलपूरा में रेलवे की जमीनों से हटाए जाने वाले अतिक्रमण को लेकर अब सियासत तेज हो गयी। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि मामला न्यायालय के अधीन है ऐसे में अभी उस पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा । सीएम धामी ने कहा कि जो भी कोर्ट का फैसला होगा वह सर्वमान्य होगा और सरकार उस फैसले पर अमल करेगी। साथ ही पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के द्वारा इस मामले पर आज किए जा रहे मोन उपवास पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सभी लोगों को कोर्ट के फैसले का सम्मान करना चाहिए और धामी सरकार भी उसी राह पर चलने का काम करती है । वहीँ पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रेलवे भूमि के अतिक्रमण के मामले में कहा कि पुराने समय से रह रहे लोगों का पुनर्वास किया जाना जरूरी है। सरकार योजनाबद्ध तरीके से इनका पुनर्वास कर सकती है।