पुलिस ने किए 50 लाख 50 हजार के मोबाइल फोन बरामद , 25 हजार का इनामी भी गिरफ्तार
देहरादून : कुछ महीनों से पुलिस को लगातार टप्पे बाजी की शिकायत मिल रही थी और इस हफ्ते बाजी के दौरान टप्पर बाज सुनसान जगह पर लोगों को अपना निशाना बनाते हुए मोबाइल छीन लेते थे और भाग जाते थे। पुलिस द्वारा मामले की गंभीरता को देख कर फौरन टीम को तैयार किया गया, इस टीम द्वारा शहर में कई जगह रेकी की गई और फिर पुलिस की गिरफ्त में पटेल नगर क्षेत्र से यूपी निवासी एक शातिर पकड़ में आया जो लाखों रुपए के फोन चोरी कर चुका था। एसएसपी देहरादून ने एक प्रेस वार्ता के दौरान पीड़ित 18 लोगों को उनके मोबाइल फोन वापस किए जिसके बाद उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा वहीं पुलिस ने इस अभियान को सफल बनाने वाले पुलिसकर्मियों को पुरस्कार देने की बात भी कही।
साथ ही पुलिस ने लम्बे समय से चोरी के मामले मे फरार चल रहे 25 पच्चीस हजार रुपये के शातिर ईनामी अपराधी को किया गिरफ्तार भी गिरफ्तार किया है एसएसपी ने बताया कि अभियुक्त शाहबाज उर्फ शहजाद पुत्र खुर्शीद निवासी मुढाला थाना कोतवाली शहर जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश, 25 हजार रुपये के ईनामी अपराधी को कृष्णा कॉलेज तिराहा नूरपुर रोड बिजनौर से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त शाहबाज उर्फ सोनू द्वारा अपने तीन अन्य साथियो के साथ मिलकर कुछ माह पूर्व थाना क्षेत्र मे बन्द घर से चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था जिन्हे पूर्व मे ही गिरफ्तार किया जा चुका है। गिरफ्तार अभियुक्त शहबाज उर्फ शहजाद की निशानदेही पर एक अदद सफेद धातु की चैन बरामद की गई।