पीएम मोदी के आह्वान का हुआ असर, श्रद्धालु पर्यावरण संरक्षण को लेकर हुए जागरूक
देहरादून- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश -विदेश से आ रहे श्रद्धालुओं का आह्वान किया था कि वे भगवान शिव की केदारपुरी को स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग करें। जिसका असर केदारनाथ में दिखाई देने लगा है। बड़ी संख्या में केदारनाथ दर्शन को पहुंच रहे श्रद्धालु अब कूड़े को यहां-वहां बिखेरने के बजाय कूड़ेदान में ही डाल रहे हैं। वहीं, प्रशासन भी धाम में लगातार स्वच्छता को लेकर विशेष अभियान चला रहा है। बता दें इसके चलते बीते पांच दिन में 24 क्विंटल कूड़ा एकत्र कर उसका निस्तारण किया गया। आपको बता दें कि प्रशासन के अभियान के चलते शुरुआत में जहां केदारनाथ धाम व पैदल मार्ग के आसपास से रोजाना आठ क्विंटल कूड़ा एकत्र किया जा रहा है, साथ ही प्रधानमंत्री के आह्वान के बाद अब लगभग एक क्विंटल कूड़ा ही बिखरा हुआ मिल रहा है। प्रधानमंत्री के आह्वान के बाद श्रद्धालु पर्यावरण संरक्षण को लेकर जागरूक हुए हैं। वो अब इधर-उधर कूड़ा फेंकने के बजाय उसे कूड़ादान में डाल रहे हैं। प्रशासन की ओर से भी नियमित रूप से स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही व्यापारी, टेंट व काटेज संचालकों को भी स्वच्छता के महत्व से परिचित कराया जा रहा है। इसका असर धाम में साफ नजर आ रहा है।#hini