ट्रेंडिंगदुनियादेश

G7 Summit में हिस्सा लेकर वापस लौटे PM मोदी,देखिए जियोर्जिया मेलोनी के साथ सेल्फी वीडियो

PM Modi returned after participating in G7 Summit, know how the trip was

G7 Summit : शनिवार को पीएम मोदी इटली के अपुलिया में हुई जी7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के बाद स्वदेश लौट आए. बता दें कि दिल्ली पहुंचने से पहले पीएम मोदी अपनी इटली यात्रा के बारे में जानकारी दी और बताया कि जी7 समित में शिकरत करना कैसा रहा। पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा, “अपुलीया में जी7 शिखर सम्मेलन में बहुत ही उपयोगी दिन रहा।

विश्व नेताओं से बातचीत की और विभिन्न विषयों पर चर्चा की. साथ मिलकर, हमारा लक्ष्य ऐसे प्रभावशाली समाधान तैयार करना है जिससे वैश्विक समुदाय को लाभ हो और भावी पीढ़ियों के लिए एक बेहतर दुनिया का निर्माण हो सके.” इसके साथ ही पीएम मोदी इटली का अभार जताया. पीएम ने लिखा, “मैं इटली के लोगों और सरकार को उनके गर्मजोशी भरे आतिथ्य के लिए धन्यवाद देता हूं.”

G7 Summit : सम्मेलन में शिरकत की और वैश्विक नेताओं से मुलाकात

जानकारी के लिए बता दें कि पीएम मोदी गुरुवार शाम को इटली के लिए रवाना हुए थे। इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी7 शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए अपुलिया गए थे। जहां शुक्रवार को उन्होंने जी7 शिखर सम्मेलन में शिरकत की और वैश्विक नेताओं से मुलाकात की।

इस दौरान पीएम मोदी ने इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी समेत कई नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ती भी की।

इसे भी पढे़ – https://voiceofuttarakhand.com/chief-minister-dhami-inaugurated-the-irrigation-scheme/

देखा जाए तो पीएम मोदी ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेन के बाद पहली विदेश यात्रा की। जी7 शिखर सम्मेलन के दौरान पीएम मोदी ने ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों, इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और यूक्रेन राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के अलावा पॉप फ्रांसिस, जापानी पीएम फ़ुमिओ किशिदा समेत दुनिया के कई देशों के राष्ट्राध्यक्षों से बात की।

वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जर्मनी के चांसलर स्कोल्ज़ से भी मुलाकात की, पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, जर्मन चांसलर स्कोल्ज के साथ आज की बातचीत बहुत सार्थक रही। भारत-जर्मनी रणनीतिक साझेदारी वैश्विक विकास को आगे बढ़ाने में प्रमुख भूमिका निभा सकती है जो समावेशी और टिकाऊ है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button