देश के अंतिम गांव माणा पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी, याद किया 25 साल पुराना वाकया
दो दिन के दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन सीमा से लगे देश के अंतिम गांव माणा में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने माणा गांव से जुड़े 25 साल पुराने वाकये को याद किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 25 साल पहले उन्होंने देश के अंतिम गांव माणा में उत्तराखंड भाजपा की बैठक बुलाई थी। उन्होंने कहा, ‘25 साल पहले भी माणा में मैंने उत्तराखंड भाजपा की कार्यसमिती की बैठक बुलाई थी। तब कुछ कार्यकर्ता मुझसे नाराज भी हुए थे कि इतनी दूर क्यों बैठक बुलाई। तब मैंने कहा था जिस दिन उत्तराखंड भाजपा के दिल में माणा गांव के लिए जगह बन जाएगी, उस दिन वहां के लोगों के दिलों में भाजपा की जगह बन जाएगी।’
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भले ही माणा गांव भारत के अंतिम गांव के रूप में जाना जाता है लेकिन उनके लिए देश की सीमा पर बसा हर गांव, पहला गांव है। उन्होंने कहा कि देश की सीमा पर बसे ये गांव हमारे सशक्त प्रहरी हैं।
प्रधानमंत्री ने स्थानीय लोगों, खासकर महिलाओं की तारीफ करते हुए कहा कि स्वरोजगार की दिशा में उनके द्वारा शानदार प्रयास किए दजा रहे हैं। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं से स्थानीय उत्पाद खरीदने की अपील भी की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह पहले केदारनाथ और उसके बाद बद्रीनाथ पहुंचे। दोनों धामों में पूजा अर्चना के बाद वे माणा पहुंचे। माणा पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी का स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया। भोटिया जनजाति की महिलाओं एवं पुरुषों ने प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत में पौणा नृत्य किया। इस अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देवभूमि आगमन पर प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड से प्रधानमंत्री मोदी का विशेष लगाव है।