प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअल रैली में नैनीताल की 14 विधानसभाओं को किया संबोधित
हल्द्वानी। प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअल रैली से नैनीताल की 14 विधानसभाओं को किया संबोधित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को वर्चुअल रैली के जरिए नैनीताल लोकसभा के अंदर आने वाली 14 विधानसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान 14 विधानसभाओं में 56 जगहों पर बड़ी-बड़ी एलईडी स्क्रीन के जरिए लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण को लाइव सुना।
हल्द्वानी में बीजेपी प्रत्याशी जोगेंद्र रौतेला जनता के साथ दमुआढुंगा के अंबेडकर मैदान में प्रधानमंत्री को सुनते हुए दिखे। जबकि कैबिनेट मंत्री और कालाढूंगी से बीजेपी प्रत्याशी बंशीधर भगत नहीं कमालुआगंजा स्थित फूलदेई बैंकट हॉल में कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री के वर्चुअल संवाद को सुना।
वही लालकुआं में तीन पानी स्थित एक बैंकट हॉल में भाजपा प्रत्याशी मोहन सिंह बिष्ट ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वर्चुअल रैली में हिस्सा लिया इस दौरान उनके साथ भाजपा के सैकड़ों समर्थक मौजूद रहे. भाजपा प्रत्याशी ने कहा कि यह देश प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चल रहा है उनके लिए हर विधानसभा बराबर है इसलिए उन्होंने आज नैनीताल लोकसभा के लोगों के साथ संवाद किया. मोहन सिंह बिष्ट ने कहा कि यहां की जनता बाहरी और स्थानीय प्रतिनिधि की पहचान करती है और इसलिए भाजपा लगातार दूसरी बार लाल कुआं विधानसभा में लोगों की सेवा करने को तैयार है।