अपराधउत्तराखंडदेशपुलिस

सेहत से खिलवाड़, दून पुलिस ने किया पर्दाफ़ाश

दिल्ली की फार्मा कंपनी की नकली दवाएं देश भर में सप्लाई मिलने की सुचना पर दून पुलिस ने एक्शन मोड़ पर आते ही आरोपियों को गिरफ्फ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से लगभग चार करोड़ की कीमत के 29 लाख कैप्सूल बरामद की गयी है।

कुछ दिनों पूर्व दिल्ली की फार्मा कंपनी (जग सनपाल फार्मास्यूटिकल लिमिटेड) के डिप्टी मैनेजर विक्रम रावत ने रायपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई थी कि सचिन शर्मा (प्रोपराईटर एस0एस0 मेडिकोज) अमन विहार देहरादून द्वारा अन्य अज्ञात व्यक्तियों के साथ मिलकर वादी की कम्पनी (JAGSONPAL PHARMACEUTICALS LIMITED) के नाम से जालसाजी, कूटरचना व धोखाधडी कर नकली/मिलावटी दवाइयां(medicines) बेची जा रही हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए दून SSP अजय सिंह द्वारा क्षेत्राधिकारी डोईवाला के नेतृत्व में थाना रायपुर व एसओजी की संयुक्त पुलिस टीम गठित करते हुए तत्काल प्रभाव से कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

पुलिस(police) द्वारा आरोपी सचिन शर्मा की खोज करते हुए पता चला कि अमन विहार में उसका एक मेडिकल स्टोर है। जिसके बाद पुलिस ने सचिन शर्मा निवासी अशोका पुरम निकट गोदावरी होटल दिल्ली रोड थाना मंगलौर रुड़की हाल पता अमेजन काॅलोनी, सहस्त्रधारा रोड और विकास निवासी ग्राम बेड़ाआसा पोस्ट बेड़ाआसा जानसठ मुजफ्फरनगर हाल पता अमेजन काॅलोनी सहस्त्रधारा रोड को धर्मकांटा रायपुर के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी कार में थे और कार से नकली दवाइयों के 24 डिब्बे मिले, जिसमें 7200 कैप्सूल थे। अभियुक्त गणों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया कि मकदूमपुर गांव पर उनकी एक फर्जी फैक्ट्री है तथा गोदावरी रूडकी स्थित फ्लैट में उनके द्वारा नकली दवाईयां व उससे सम्बन्धित सामाग्री रखी हुई है, जिसे वह मूल दवाई की कम्पनी के नाम से विभिन्न राज्यों में सप्लाई करते है ।

पुलिस(police) टीम द्वारा अभियुक्त गण की निशानदेही पर मकदुमपुर गांव निकट लकनौंता चौराहा झबरेडा हरिद्वार स्थित फैक्ट्री व अभियुक्त सचिन शर्मा के गोदावरी रूडकी हरिद्वार स्थित फ्लैट से भारी मात्रा में नकली दवाईयाँ, नकली दवाईयां बनाने के उपकरण,नकली दवाईयां बनाने के लिये कच्चा माल व अन्य सामाग्री की बरामद की गयी है व मकदूमपुर हरिद्वार में स्थित फैक्ट्री को सील किया गया । झबरेड़ा हरिद्वार स्थित फैक्टरी और आरोपियों की कार से करीब चार करोड़ की कीमत के 29 लाख कैप्सूल बरामद हुए हैं। आरोपियों द्वारा नकली दवाईयाँ(medicines) की पूर्व में की गयी सप्लाई के बारे में और भी जानकारी जुटाई जा रही है। वहीं सभी आरोपियों को न्यायालय पेश किया गया।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button