उत्तराखंडदुर्घटना

पिथौरागढ़: आदि कैलाश से लौट रही तीर्थयात्रीयों की जीप दुर्घटनाग्रस्त, किसी के बचने की उम्मीद नहीं

धारचूला-गुंजी मोटर मार्ग पर कैलाश यात्रियों को ला रही यात्री जीप गहरी खाई में गिर गयी जिसमें चालक सहित छः लोग सवार थे।

आदि कैलाश की यात्रा को ले जा रही तीर्थ यात्रियों से भरी जीप धारचूला-गुंजी मोटर मार्ग पर गर्बाधार के समीप करीब 500 मीटर की गहरी खाई में गिर गई। जीप में चालक समेत छह यात्री सवार थे। इनमें चार बेंगलुरू के बताए जा रहे हैं। बेहद ही खतरनाक चट्टान व भरी बारिश के कारण यात्रियों को रेस्क्यू नहीं किया जा सका। साथ ही खतनाक गहरी खाई में दुर्घटना होने से किसी के भी बचने की उम्मीद नज़र नहीं आ रही है।

जानकारी अनुसार आदि कैलाश यात्रियों को लेकर धारचूला की ओर लौट रही जीप मंगलवार को करीब ढाई बजे गर्बाधार के पास 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। सूचना पर धारचूला, पांगला थानों से पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हुई। इसी दौरान क्षेत्र में बारिश होने से पहाड़ी से पत्थर गिरने लगे। इसके चलते जवान रेस्क्यू के लिए खाई में नहीं उतर सके। जिसके चलते आज बुधवार सुबह फिर रेस्क्यू अभियान चलाया जाएगा।

आईटीबीपी से मिली सूची के अनुसार जीप में छह लोग बताए जा रहे हैं। दुर्घटनाग्रस्त जीप में सवार लोगों के नामों की लिस्ट आईटीबीपी द्वारा पुलिस को मिली है जिनमें बैंगलुरू निवासी आदि कैलाश यात्री सत्यवर्धा परीधा, नीलापा आनंद, मनीष मिश्रा और प्रज्ञा वारसम्या सवार थे जबकि जीप में सवार हिमांशु कुमार और वीरेंद्र कुमार स्थानीय हैं।

वही बताते चले की 20 दिन के भीतर यह दूसरी दर्दनाक दुर्घटना है। इससे पहले आठ अक्तूबर को थकती झरने के बाद पूरी पहाड़ी जीप पर गिर गई थी। इस दुर्घटना में सात लोगों की मौत हो गई थी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button