कपाट खुलते ही दस मई से अनिश्चितकालीन केदारनाथ बंद की दी चेतावनी।
केदारनाथ- केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्य के तहत भवनों के आगे गड्डों बनाने से नाराज केदारसभा, तीर्थपुरोहित समाज और हक-हकूकधारि, स्थानीय लोगो ने संबंधित अधिकारियों के खिलाफ तहरीर दी,पुलिस अधीक्षक को दी गई तहरीर में मामले में त्वरित कार्रवाई की मांग की गई , कार्रवाई नहीं होने पर उन्होंने आगामी 10 मई से केदारनाथ में अनिश्चितकालीन बंद की चेतावनी दी, केदारनाथ के कपाट भी 10 मई को खुल रहे हैं,
अभी जब यात्रा तैयारी के सिलसिले में लोग वहां पहुंचे तो केदारनाथ के यह दृश्य देखकर हैरान रह गए । पिछली बार ऐसा ही नजारा बद्रीनाथ धाम का था । लोगों का कहना है कि उनकी दुकानें ढाबे तोड़कर मलवा ही मलवा केदारनाथ में फैला दिया गया है, ऐसा और इतना मलवा तो 2013 की आपदा के बाद भी नहीं देखा था? यात्रा शुरू होने में मात्र 15.. 16 दिन ही शेष हैं, और ये हालात हैं,इससे यात्रियों में क्या सन्देश जायेगा जिनका यह सब उजाड़ दिया है उनका क्या होगा वही इसकी जगह जो निर्माण हो रहा है उससे कौन सा सन्तुलन बन रहा है।
एकरूप विकास का जो मॉडल खड़ा किया जा रहा है वह विविधता के सौन्दर्य को जो ध्वस्त व बदरूप कर रहा है उससे कैसा भला होने वाला है। तीर्थ पुरोहितों ने आन्दोलन की चेतावनी दी है यात्रा की शुरूआत में ही धरना प्रदर्शन आन्दोलन पिछली बार बद्रीनाथ में पूरा सीजन रहा इसी प्रकार से इस बार केदारनाथ में रहेगा किया।