सड़क की मांग के लिए दिया धरना
देहरादून। सरोना न्याय पंचायत क्षेत्र के ग्रामीणों ने सड़क निर्माण की मांग पूरी नहीं होने लोनिवि के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। आक्रोशित ग्रामीण सोमवार को पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड कार्यालय पर धरने पर बैठ गए।
सामाजिक कार्यकर्ता मनीष गोनियाल, महादेव भट्ट और बवीता रावत ने कहा कि क्यारा गांव से धनोल्टी तक की सड़क का 2017 में शिलान्यास हुआ था, लेकिन अभी तक काम शुरू नहीं हो पाया। सेरकी-सिल्ला सड़क का डामरीकरण भी नहीं हो पाया। सड़क पर बड़े.बड़े गड्ढे बने हुए हैं, जिस कारण आवाजाही में परेशानी हो रही है। इस सड़क पर 2012 से अभी तक कोई काम नहीं हुआ। मरम्मत के नाम पर सिर्फ लीपापोती की जा रही है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों से लगातार समस्या हल करने की मांग की जा रही थी। लेकिन कोई सुनवाई नहीं होने के चलते ग्रामीणों को धरने पर बैठना पड़ रहा है।