दिल्ली में नमाज के बाद लोगों ने नूपुर शर्मा के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन
देहरादून – नुपुर शर्मा के खिलाफ खूब हो रहे प्रदर्शन के साथ-साथ नारेबाजी भी कर रहे है दिल्ली की जामा मस्जिद में पैगंबर मोहम्मद पर नूपुर शर्मा के बयान के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है। इस कदर मुस्लिम समुदाय के लोगों में गुस्सा देखा जा रहा है कि वह अब जुमे की नमाज के बाद बुरी तरहे प्रदर्शन कर रहे है। बड़ी संख्या में लोग बैनर और पोस्टर लेकर पहुंचे, जिसमें नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल की तस्वीरें लगी हुई हैं। इस प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस सतर्क हो गई है और प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर घर भेजने का प्रयास कर रहे है। बताया जा रहा है कि इस बात का पहले ही अंदाजा था कि जामा मस्जिद में जुमे की नमाज के बाद कुछ हो सकता है। लेकिन इतने बड़े प्रदर्शन की नहीं थी उम्मीद। आपको बता दें नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद पर भड़काऊ टिप्पणी कर दी थी, जिसको लेकर लोग लगातार बवाल कर रहे है। आपको बता दें कि कानपुर में इस मामले पर लोगों ने अपना गुस्सा बुरी तरहे से बाहर निकाला।