PM मोदी के आगमन पर 15 क्विंटल फूलों से सजा बदरीनाथ धाम, माणा में लोग पीएम से मिलने को उत्साहित
बदरीनाथ। केदारनाथ धाम की पूजा अर्चना के बाद पीएम नरेंद्र मोदी लगभग 11 बजे बदरीनाथ धाम पहुंचेंगे। उनके आगमन के लिए धाम को 15 क्विंटल फूलों से सजाया गया। धाम में पूजा के बाद पीएम चीन सीमा के साथ लगे अंतिम गांव माणा जाएंगे। माणा में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा और संवाद को लेकर स्थानीय निवासी खासे उत्साहित हैं।
भोटिया जनजाति के लोग जहां मोदी के आगमन पर स्वागत गान गाएंगे, वहीं पौंणा नृत्य की भी प्रस्तुति दी जाएगी। विश्व प्रसिद्ध रम्माण के आयोजन की भी तैयारी है। बदरीनाथ धाम को 15 क्विंटल फूलों से सजाया गया है। भोटिया जनजाति के लोग जहां मोदी के आगमन पर स्वागत गान गाएंगे, वहीं पौंणा नृत्य की भी प्रस्तुति दी जाएगी। विश्व प्रसिद्ध रम्माण के आयोजन की भी तैयारी है। बदरीनाथ धाम को 15 क्विंटल फूलों से सजाया गया है। बदरीनाथ मंदिर को गेंदा और गुलाब सहित अन्य फूलों से सजाया गया है। प्रधानमंत्री के आगमन पर बदरीनाथ को जीरो जोन किया जाएगा। इस दौरान वाहनों को रोकने के लिए देव दर्शनी और बस अड्डा सहित विभिन्न स्थानों पर बैरियर लगाए गए हैं।