कार्बेट पार्क में लोगों ने तोड़ा नियम, सात लोगों की जिप्सियां हुई बैन
देहरादून- देहरादून के कार्बेट पार्क में कई जिप्सी चालक सफारी के नियमों का उल्लघंन करने से बाज नहीं आ रहे। पर्यटकों को बाघ के नजदीक ले जाने व एक ही जगह पर जिप्सियां खड़ी करने वाले सात जिप्सी चालकों पर विभाग की ओर से कार्रवाई की गई है। आपको बता दें कि अगले आदेश तक इन जिप्सियों के कार्बेट में प्रवेश पर बैन लगा दिया गया है। कार्बेट पार्क में सफारी के दौरान राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण दिल्ली की ओर से दिशा-निर्देश तय किए गए हैं। बाघ को पर्यटक दूर से ही देख सकते हैं। नजदीक जिप्सी ले जाने पर प्रतिबंध है। इसके बावजूद कुछ जिप्सी चालक मनमानी पर उतर आते हैं। कई बार बाघ के नजदीक ही कई जिप्सियां एक साथ खड़े हो जाती हैं। ऐसे में बाघ के आक्रामक होने का भी खतरा बना रहता है। बाघ के नजदीक जिप्सियों के खड़े रहने के कई फोटोग्राफ व वीडियो इंटरनेट मीडिया में अपलोड होते रहते हैं।