रूद्रप्रयाग गौरीकुंड केदारनाथ राजमार्ग के समीप मलबा और पत्थर गिरने से राजमार्ग के दोनों ओर फंसे यात्री..
रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड केदारनाथ राजमार्ग तहसील रूद्रप्रयाग के समीप हुआ बन्द ,जनपद में देर रात से जारी है बारिश,पहाड़ी से मलबा और पत्थर गिरने से राजमार्ग के दोनों ओर फंसे यात्री
रुद्रप्रयाग-जनपद में देर रात से हो रही बारिश ने एक बार फिर दिक्कतें पैदा कर दी हैं।आज सुबह रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग तहसील रुद्रप्रयाग के समीप भारी पत्थर और मलबा आने के कारण बन्द हो गया।जिससे राजमार्ग पर बड़े-बड़े पत्थरों और बोल्डरों के आने से सैकड़ों यात्री जाम में फंसे हुए हैं।यहां तक मुख्यालय से रोजाना आवागमन करने वाले लोगों को काफी दिक़्क़तों का सामना उठाना पड़ रहा है वही जनपद के नजदीकी नगरों से मुख्यालय में पड़ने वाले स्कूली बच्चों को काफी इंतजार करने के बाद अपने घरों को वापस लौटना पड़ा है।
बता दें जनपद में रात भर से बारिश का दौर जारी है और राजमार्गों पर सफर करना मुश्किल भरा साबित हो रहा है।आज सुबह करीब 5 बजे बाद से केदारनाथ राजमार्ग अवरुद्ध चल रहा है।राजमार्ग पर भारी भरकम पत्थरों व चट्टान के टूटने से राजमार्ग बन्द चल रहा है।राजमार्ग पर केदारनाथ जाने वाले यात्रियों सहित अपने निजी काम से आवागमन करने वाले कई लोग राजमार्ग खुलने का इंतजार कर रहे हैं।यहां तक राजमार्ग बन्द होने से स्कूली बच्चों सहित अपनी परीक्षा देने जा रहे अभ्यर्थियों को भी दिक्कतें उठानी पड़ी हैं।इसके साथ ही अग्निवीर भर्ती के लिये कोटद्वार जा रहे बड़ी संख्या में रूद्रप्रयाग जनपद के युवा राजमार्ग बन्द होने के चलते जाम में फंसे हुए हैं।वहीं राजमार्ग को खोलने के लिये प्रशासन की ओर से छोटी जेसीबी मशीन लगाई है लेकिन बोल्डर और मलबे के अत्यधिक होने के कारण मशीन को मलबा हटाने में देरी हो रही है।