पापियों पर नहीं गिरता इस झरने का पानी
अगर आपको भी सुन्दर और कुदरती झरने देखने का शौख है, तो आज हम आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसके बारे में जानकर आप भी हैरान रह जाएँगे।
बात कर रहे हैं उत्तराखंड के बदरीनाथ धाम से नौ किमी. आगे लगभग 400 फीट ऊंचाई से गिरते हुए वसुधारा झरने की। जिसका पानी मोतियों की बौछार करता हुआ सा नजर आता है।
लेकिन जो बात इस झरने को बाकि झरने से अलग बनती है वो ये है कि इस झरने की पानी की बूंदें पापियों के तन पर नहीं पड़तीं हैं। यह झरना इतना ऊंचा है कि पर्वत के मूल से पर्वत शिखर तक पूरा प्रपात एक नजर में नहीं देखा जा सकता।
जहां एक ओर भगवान बदरी अपने भक्तों को वरदान देते हैं, वहीं बदरीनाथ में मौजूद यह पवित्र जल की धारा बहती है। बद्रीनाथ से नौ किमी की दूरी पर स्थित वसुधारा की खूबसूरती देखते ही बनती है।
इस झरने में जल की धारा लगभग 400 फीट ऊंचाई से गिरती है, और मोतियों सी प्रतीत होती है। यहां आकर पर्यटकों को स्वर्ग में होने की अनुभूति होती है। और यहां पहुंचकर पर्यटक अपनी थकान भी भूल जाते हैं।