उत्तराखंडदुनियाब्रेकिंग न्यूज़
Breaking News : उत्तराखंड में दो बार भूकंप से दहशत, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.2
उत्तराखंड में मंगलवार को दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए। पहला झटका दोपहर 2:25 बजे आया और दूसरा झटका दोपहर 2:51 बजे आया।
उत्तराखंड में मंगलवार को दोपहर भूकंप के दो झटके आए। पहला झटका दोपहर 2:25 बजे आया जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.9 रही और दूसरा झटका दोपहर 2:51 बजे आया जिसकी तीव्रता 5.7 रही। इसका केंद्र नेपाल में 10 किलोमीटर की गहराई में था जहां पर इसकी तीव्रता 6.2 रही ।
भूकंप के झटके महसूस होते ही उत्तराखंड के कई जिलों में लोग अपने घरों और कार्यालयों से बाहर निकल गए। देहरादून, श्रीनगर, उत्तरकाशी, टिहरी और पूरे कुमाऊं मंडल में भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि, अभी तक किसी भी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
भूकंप विज्ञानियों के मुताबिक, उत्तराखंड भूकंप के लिहाज से बेहद संवेदनशील है। राज्य का ज्यादातर हिस्सा भूकंप जोन चार और पांच में आता है। इसलिए यहां बार-बार भूकंप की घटनाएं देखने को मिलती हैं।