गुलदार का आतंकसे ग्रामीणो में दहशत l
हरिद्वार बहादराबाद क्षेत्र के रोहालकी किशनपुर से अहमदपुर जाने वाले रोड़ पर पिछले कई दिनों से गुलदार ने आतंक मचा रखा है आज भी एक घटना घटी जिसमे गुलदार द्वारा एक नील गाय के बछड़े को निवाला बनाया गया l नील गाय के झुंड ने काफी समय से गाँव के खेतो में उत्पात मचा रखा था lजब ग्रामीणों ने मौके पर जाकर देखा तो गुलदार नील गाय के बछड़े को अपना निवाला बनाकर जा चुका था । शाम को अहमदपुर ग्रंट से बहादराबाद जा रहे बाइक सवार गोपाल पुत्र अमरनाथ एवं अपने एक साथी के साथ निवासी अहमदपुर ग्रंट रोहालकी किशनपुर एवं अहमदपुर ग्रंट के बीच मे जंगल मे गुलदार ने हमला कर दिया। जिससे उसका पैर बुरी तरह घायल हो गया l इससे दो दिन पूर्व बहादराबाद की ओर से अपने घर आ रहे दरेडे गांव के युवक पर भी हमला किया। अब ग्रामीण भयभीत है कि यह जंगली जानवर कौन सा है जो ग्रामीणों पर हमला कर रहा है बहादराबाद क्षेत्र के रोहालकी किशनपुर से अहमदपुर जाने वाले रोड़ पर पिछले कई दिनों से गुलदार ने आतंक मचा रखा है आज भी एक घटना घटी जिसमे गुलदार द्वारा एक नील गाय के बछड़े को निवाला बनाया गया जिसमें नील गाय के झुंड ने काफी शोर कर रखा था जब ग्रामीणों ने मौके पर जाकर देखा तो गुलदार नील गाय के बछड़े को अपना निवाला बनाकर जा चुका था । शाम को अहमदपुर ग्रंट से बहादराबाद जा रहे बाइक सवार गोपाल पुत्र अमरनाथ एवं अपने एक साथी के साथ निवासी अहमदपुर ग्रंट रोहालकी किशनपुर एवं अहमदपुर ग्रंट के बीच मे जंगल मे जंगली जानवर ने हमला कर दिया। जिससे उसके पैर पर जंगली जानवर के निशान हो गया। इससे दो दिन पूर्व बहादराबाद की ओर से अपने घर आ रहे दरेडे गांव के युवक पर भी हमला किया। अब ग्रामीण भयभीत है कि यह जंगली जानवर कौन सा है जो ग्रामीणों पर हमला कर रहा है। ग्रामीणों का कहना है जल्द से जल्द उक्त जानवर के लिए पिंजरा लगवाया जाये । वहीं बहादराबाद वन विभाग के चौकी इंचार्ज ओपी सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है तेंदुए ने अहमदपुर में किसी युवक पर हमला किया है मौके पर टीम को भेज दिया गया है। उक्त मामले में पिंजरा लगाने के लिए कोई प्रार्थना पत्र नही आया है। प्रार्थना पत्र आने पर उच्च अधिकारियों की स्वीकृति लेकर पिंजरा लगाया जाएगा। बाकी टीम को मौके पर भेजा जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है जल्द से जल्द उक्त जानवर के लिए पिंजरा लगवाया जाये । वहीं बहादराबाद वन विभाग के चौकी इंचार्ज ओपी सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है तेंदुए ने अहमदपुर में किसी युवक पर हमला किया है मौके पर टीम को भेज दिया गया है। उक्त मामले में पिंजरा लगाने के लिए कोई प्रार्थना पत्र नही आया है। प्रार्थना पत्र आने पर उच्च अधिकारियों की स्वीकृति लेकर पिंजरा लगाया जाएगा। बाकी टीम को मौके पर भेजा जा रहा है।