मॉस्को फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी पहाड़ की शॉर्ट फिल्म पातळ ती : ऑस्कर मिलने के भी आसार
पहाड़ में बनी शॉर्ट फिल्म पातळ ती को रूस में आयोजिओत होने वाले मॉस्को फिल्म फेस्टिवल के लिए चयनित किया गया है, इससे पहले फिल्म को बुसान अन्तराष्ट्रीय शॉर्ट फिल्म फेस्टिवल में भी जगह मिली थी जहाँ फिल्म की खूब सराहना की गई थी |
पातळ ती का शाब्दिक अर्थ holy water या पवित्र जल होता है | ये फिल्म भोटिया भाषा में है और पहाड़ की लोक संस्कृति पर आधारित है | इस फिल्म को रुद्रप्रयाग के तीन युवाओं ने मिलकर बनाया है | फिल्म के निर्देशक हैं संतोष रावत, सिनेमेटोग्राफर हैं बिट्टू रावत, प्रोडूसर गजेन्द्र रौतेला हैं |
मॉस्को फिल्म फेस्टिवल में जाने से पहले ये फिल्म इटली में डेल्ला लेसेनिया फिल्म फेस्टिवल में दिखाई जाएगी |
ख़ास बात ये है की पातळ ती भारत की पहली शॉर्ट फिल्म है जो मॉस्को फिल्म फेस्टिवल के लिए चयनित हुई है |