चंपावत -पहाड़ी से लगातार गिर रहा मलवा, रुक-रुक कर हो रहा वाहनों का संचालन
चंपावत – टनकपुर चंपावत एनएच में स्वाला के पास पहाड़ी से लगातार मलवा गिरना जारी है। जिस कारण वाहनों के संचालन में काफी दिक्कत आ रही है। तथा वाहनों के लिए एनएच इस स्थान में काफी खतरनाक साबित हो रहा है। आपको बता दें कि एनएच द्वारा रोड को खोला जा रहा है, लेकिन मलवा लगातार आने से रोड फिर बंद हो जा रही है।
यातायात का रुक रुक कर संचालन हो रहा है, वहीं मामले में जानकारी देते हुए एन एच के अभियंता विवेक मिश्रा ने बताया कि पहाड़ी से लगातार मलवा गिर रहा है। जिस कारण एनएच को लगातार यातायात के लिए सुचारू बनाए रखने में काफी दिक्कत हो रही है।
उन्होंने बताया कल देर शाम से एनएच में लगातार मलवा गिरना जारी है, मलबे की चपेट में आने से एक एंबुलेंस भी बाल-बाल बची। बताते चलें कि 3 दिन पहले भी एनएच इसी स्थान में 34 घंटे लगातार बंद रहा।