Gautam Adani पर पूछे गए सवाल पर P Chidambaram ने खिसकाया माइक
तेलंगाना में हुई कांग्रेस पार्टी की मैनिफेस्टो प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम और पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत मौजूद थे। इस दौरान पत्रकार ने जब अडानी के तेलंगाना में निवेश करने से संबंधित सवाल पी चिदंबरम से पूछा तो चिदंबरम ने सवाल देने की जगह अलग रिएक्शन दिया।
भारत के उद्योगपति Gautam Adani लगातार कांग्रेस पार्टी और विपक्ष की पार्टियों के घेरे में रहते है। लगातार कांग्रेस और विपक्ष के अन्य नेताओं के निशाने पर रहते हैं। तेलंगाना पीसी के दौरान जब एक पत्रकार ने अडानी के तेलंगाना में निवेश से जुड़ा सवाल पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम से पूछा तो उनका बहुत ही अलग रिएक्शन सामने आया। पत्रकार के सवाल का जवाब न देते हुए पी चिदंबरम ने माइक अपनी दाहिनी ओर बैठीं पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत के आगे कर दिया।
सुप्रिया श्रीनेत ने दिया जवाब
तेलंगाना में हुई कांग्रेस पार्टी की प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम और पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने अडानी पर पूछे गए पत्रकार के सवाल का अलग अंदाज में जवाब दिया है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा है। श्रीनेत ने अडानी से जुड़े सवाल का जवाब देने से मना कर दिया। वहीं उन्होंने मीडिया से कहा कि मैनिफेस्टो से जुड़े सवाल पूछिए।
तेलंगाना में अडानी समूह ने किया निवेश
अडानी समूह ने कांग्रेस शासित राज्य तेलंगाना में बड़ा निवेश किया है। गौतम अडानी की कंपनी अडानी समूह ने तेलंगाना में 12,500 करोड़ रुपये का मेगा निवेश करने का बड़ा फैसला किया है। तेलंगाना में अडानी समूह ने 500 मेगावाट क्षमता का एक डेटा सेंटर अगले पांच से सात सालों में स्थापित करने के लिए 5,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है। इससे करीब 600 लोगों को रोजगार मिलेगा। साथ ही स्वच्छ ऊर्जा परियोजना और अंबुजा सीमेंट का एक कारखाना भी तेलंगाना में लगाया जाएगा। ड्रोन एवं मिसाइल-रोधी प्रणाली के शोध, विकास, विनिर्माण एवं एकीकरण के लिए एक व्यापक परिवेश बनाने पर भी 10 सालों में 1,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया जाएगा।