प्रदेश मे बढ़ा वायरल फीवर का प्रकोप

कई लोग लगातार सिरदर्द बता रहे हैं। बुखार आने के बाद आप भी इस तरह की शिकायतों से परेशान हैं, तो तुरंत चिकित्सक से परामर्श लें। आप डेंगू या चिकनगुनिया की चपेट मे हो सकते हैं। कई बार एक दफा में डेंगू के लक्षण टेस्ट में नहीं आते हैं। इससे ये न समझें कि आपको चिकनगुनिया और डेंगू नहीं है। यदि बुखार उतरने के बाद आपको लगातार ये शिकायतें हैं, तो कतई लापरवाही न बरतें, यह लापरवाही जानलेवा भी साबित हो सकती है। चिकित्सकों का कहना है कि ये लक्षण डेंगू और चिकिनगुनिया बीमारी के हैं। इसे कतई इग्नोर न करें। ऐतिहात जरूर बरतें।

लगातार बढ़ रहे फीवर पेसेंट

दून के लगभग सभी अस्पतालों में आजकल फीवर के मरीज बढ़ रहे हैं। हर अस्पताल में 50 प्रतिशत मरीज फीवर के ही पहुंच रहे हैं। दून के सबसे बड़े दून अस्पताल और कोरोनेशन हॉस्पिटल में आधे में मरीज फिजिशियनों के पास पहुंच रहे हैं। चिकित्सक बता रहे हैं अधिकांश मरीज वायरल फीवर बता रहे हैं, लेकिन जांच में पता चल रहा है कि वह डेंगू और चिकिनगुनिया से पीडि़त है। देखा गया है कि कई बार एक-दो बार के टेस्ट में डेंगू नहीं आता है।

100 में से 40 पेसेंट डेंगू के

चिकित्सकों का कहना है वायरल फीवर से पीडि़त 100 मरीजों पर 40 पेसेंट डेंगू के निकल रहे हैं। कई मरीज डेंगू का टेस्ट करवा चुके हैं, लेकिन रिपोर्ट नॉर्मल आने पर वह लापरवाह हो जा रहे हैं। जांच में पता चल रहा है कि वह डेंगू से पीडि़त हैं। इसलिए इस वायरल फीवर को कतई हल्के में न लें। फीवर न आने के बाद भी ये लक्षण हैं तो तत्काल चिकित्सक से परामर्श लेकर परीक्षण कराकर इलाज करवाएं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button