ऑपरेशन अजय: इज़राइल से भारतीय नागरिकों की हुई सकुशल वापसी, बोले धन्यवाद
इज़राइल और हमास के बीच जारी खूनी संघर्ष पर वहां फंसे कई नागरिकों की साँसे अटकी हुई है। ऐसे में भारत द्वारा शुरू ऑपरेशन अजय के तहत अपने नागरिकों को वापिस लाने की पहल जारी की गयी है। इसी कर्म में शुक्रवार को भी कई नागरिकों को वापिस लाया गया है जिनमे दो उत्तराखंड के नागरिक भी शामिल है।
इज़राइल और हमास के बीच चल रहे युद्ध को लगभग 1 हफ़्ता बीत चूका है। वह लगातार बढ़ते युद्ध को लेकर भारत(india) द्वारा चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन अजय’ के अंतर्गत वहां फँसे नागरिकों को वापिस लाया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को भी इज़राइल(israel) से भारत(india) सरकार द्वारा विशेष विमान से भारतीय नागरिकों को दिल्ली लाया गया। जिनमें उत्तराखंड(uttarakhand) के दो नागरिक भी शामिल है। उत्तराखंड सरकार के प्रतिनिधि की ओर से दोनों नागरिकों को एयरपोर्ट पर रिसीव किया गया। दोनों ने केंद्र सरकार और प्रदेश सरकार का धन्वाद दिया।
उत्तराखंड के दो नागरिक- आरती जोशी और आयुष मेहरा को उत्तराखंड सरकार के प्रतिनिधि द्वारा एयरपोर्ट पर रिसीव किया गया। उनके सुरक्षित वापस आने के बाद वह अपने परिवार के साथ देहरादून के लिए चले गए। स्थानिक आयुक्त उत्तराखंड(uttarakhand) सरकार द्वारा इज़राइल से भारत लाए जा रहे उत्तराखंड के नागरिकों के लिए उत्तराखंड सदन दिल्ली में व्यवस्था की गई है। यहां से उनके गंतव्य स्थान भेजने के लिए राज्य सड़क परिवहन से व्यवस्था की गई है।
वहीं अभी भी लगभग 18, 000 भारतीयों के इज़राइल(israel) में होने की संभावना है और भारत सरकार ऑपरेशन अजय में उन्हें अपने देश सुरक्षित ला रही है।