प्रदेश में सरकारी अस्पतालों में अब शाम तक चलेंगी ओपीडी सेवाएँ : धामी सरकार का बड़ा फैसला
देहरादून-उत्तराखंड में धामी सरकार ने फैसला लिया है कि अब प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में ओपीडी सेवाएँ शाम तक चलेंगी | उत्तराखंड में डॉक्टरों की भारी कमी है और मरीजों की संख्या बहुत ज्यादा और इसी परिस्थिति को देखते हुए शाम तक ओपीडी सेवाएँ चलाने का फैसला लिया गया है इस सन्दर्भ में मुख्यमंत्री ने सभी जिलों से प्रस्ताव मांगे गये हैं |
शाम तक ओपीडी सेवाएँ चलने से मरीजों को इंतज़ार नहीं करना पड़ेगा और तत्काल प्रभाव से उनका इलाज संभव हो पाएगा | अब तक प्रदेश के सभी सरकारी अस्पतालों में ओपीडी सेवाएँ सुबह 9 बजे से अपराह्न 3 बजे तक चलती है इसके बाद आने वाले सभी मरीजों को एमरजेंसी में भर्ती करवाया जाता है या एमरजेंसी पेशेंट्स के तौर पर चेक किया जाता है |
इस समय सारिणी के कारण सबसे ज्यादा दिक्कतें होती हैं दूरस्थ क्षेत्र के लोगों को जो दूर से आते हैं और फिर अस्पताल पहुँचने में उन्हें देरी होती है ऐसे में उन्हें समय पर इलाज नहीं मिल पाता और मजबूरन लोगों को प्राइवेट अस्पतालों में जाना पड़ता है जहाँ उनका बिल उनकी जेब पर भारी पड़ता है इन्हीं सब दिक्कतों से सरकारी अस्पतालों में शाम तक ओपीडी चलने से मरीजों को राहत मिलेगी हालाँकि देखने वाली बात यह भी होगी की इस फैसले पर अमल कबतक हो पाता है |