रेलवे के निजीकरण के खिलाफ एक दिवसीय अनशन
देहरादून। विभिन्न मांगों को लेकर रेलवे स्टेशन पर एक दिवसीय अनशन किया। ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के आह्वान पर रेल कर्मचारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर प्रदर्शन किया।
कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन बहाल करने, रेलवे में खाली पड़े पदों को भरने, सेवा शर्तों और प्रोन्नति में सुधार करने, रेलवे निजीकरण और निगमीकरण बंद करने की मांग की है। इस मौके पर शाखा अध्यक्ष रमेश कुमार, मंत्री उग्रसेन सिंह, तेजिंदर सिंह, धनीराम, राजेंद्र सिंह राठी, प्रदीप सैनी, राकेश चंद्र, लक्ष्मी छाया, महावीर सिंह, राम सोच, कुलदीप रतूड़ी, मानू वर्मा, रंजीत देशवाल, विक्रांत सिंह मौजूद रहे।