एक बार फिर बदला मौसम का मिजाज, 10 जून तक सावधान रहेने कि है जरूरत
देहरादून- इस तरहे की शुष्क हवाओं ने मौसम का मिजाज बुरी तरहे से बदल दिया है। आसमान से जैसे मनो आग बरस रही है। मौसम विज्ञानियों ने हीटवेव (लू) का हमला बताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, राजधानी देहरादून में लगातार दूसरे दिन भी राज्य में सबसे अधिक गर्म रही। आपको बता दें कि मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा, पाकिस्तान से यहां पहुंच रहीं शुष्क हवाओं से वातावरण में नमी न के बराबर है। ऐसे में गर्मी का जबरदस्त असर देखने को मिल रहा, जोकि 10 जून तक रहेगा। उन्होंने यह भी कहा है कि राज्य के उच्च हिमालयी क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है, लेकिन गर्मी से कोई खास राहत मिलने वाली नहीं है।बता दें मौसम विभाग की रिपोर्ट के हिसाब से राजधानी में अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री दर्ज किया गया, जो 2012 के बाद जून माह में अब तक का अधिकतम तापमान है।