UKSSSC भर्ती घोटाले पर विपक्ष फिर हुआ हमलावर ,सरकार पर लगाये कई गंभीर आरोप
उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने उत्तराखंड में नौकरियों में धांधली पर मोर्चा खोला, UKPSC और UKSSSC की भर्तियों पर सवाल उठाते हुए आज देहरादून कांग्रेस प्रदेश कार्यालय में भुवन कापड़ी दवारा एक प्रेस वार्ता की गई। वार्ता के माध्यम से उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने सरकार पर युवाओं के भविष्य बेचने का आरोप लगाया हैं।
उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने कहा कि UKSSSC भर्ती घोटाला आज हम सभी के सामने हैं, और हमने इस मामले को लेकर सीबीआई जांच की मांग भी की थी किंतु सरकार ने इस बात को अनसुना किया था, और आज आप यह भी जानते हैं कि इस मामले में 45 आरोपियों की गिरफ्तारी की गई थी जिनमें से 27 आरोपियों की 3 महीने में जमानत हो गई है।
उनका कहना है कि 2015 मैं लोक सेवा आयोग द्वारा पॉलिटेक्निक की परीक्षाएं कराई गई थी। जिसमें की अनुसूचित जाति की एक पोस्ट के सापेक्ष 5 की बजाय 8 को बुलाया और आठवें नंबर वाले को इंटरव्यू में पहला नंबर देकर उसे नौकरी दी थी जो कि नियमों के विरुदध् है, और नियमों के विरुद्ध इंटरव्यू में अभ्यर्थियों को बुलाया गया। उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने कहा की AE और JE के परिणाम घोषित होने पर नियमों का उल्लंघन किया गया है।
भुवन कापड़ी ने इस मामले मे जाच की मांग की है, साथ ही उन्होंने सरकार से निगरानी कमेटी बनाने का अनुरोध किया है। वहीं, उन्होंने ‘समूह ग’ की भर्तियों मे सिर्फ उत्तराखंड के स्थाई प्रमाण पत्र को ही अनिवार्य करने की भी मांग की है।