शिक्षक दिवस के मौके पर श्री भरत मन्दिर इंटर कॉलेज में पुरातन व नवीन शिक्षक मिलन समारोह आयोजित

शिक्षक दिवस के मौके पर श्री भरत मन्दिर इंटर कॉलेज में पुरातन व नवीन शिक्षक मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि कैबीनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक डॉ प्रेमचंद अग्रवाल जी ने सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित भी किया। इस दौरान विद्यालय के बच्चों ने गुरु वंदना गाकर शिक्षकों के प्रति अपनी भावनाएं प्रस्तुत की।

श्री भरत मन्दिर इंटर कॉलेज के परशुराम हॉल में आयोजित समारोह का शुभारंभ मंत्री डॉ अग्रवाल ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया। डॉ अग्रवाल जी ने इस मौके पर विद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित किया मानव जीवन के सर्वांगीण विकास के लिए आधुनिक शिक्षा के साथ भारतीय पारंपरिक शिक्षा का ज्ञान भी जरूरी है ताकि हर विद्यार्थी को जीवन में कर्तव्य बोध, नैतिक मूल्यों की समझ और संस्कारवान बना सके। ऐसी ही शिक्षा श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज में दी जाती है। श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज में बच्चों के सर्वांगीण विकास के साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए भी तैयार किया जाता है। यहां के शिक्षक विद्यार्थियों को खेलकूद, ज्ञान विज्ञान की शिक्षा दी जाती है, जो सराहनीय भी है।  शिक्षक की परिभाषा बताते हुए कहा कि हम सभी के जीवन में शिक्षक का अहम योगदान हैं। कहा कि जो ज्ञान की दीप्ति से अज्ञान के आवरण को दूर कर जीवन को सही मार्ग पर ले चलता है। वहीं शिक्षक कहलाता है। शिक्षा को साक्षात परम ब्रह्म तक कहा गया है।

शिक्षक दिवस डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की स्मृति को जीवंत करता है। एक महान अध्यापक और राजनयिक थे। उन्होंने अपने अध्यवसाय के बल पर देश विदेश में दार्शनिक के रूप में ख्याति अर्जित की और राष्ट्रपति के इस पद को सुशोभित किया।
अध्यापक और शिक्षा किसी भी शिक्षा व्यवस्था की रीढ़ होती है। पूर्व प्रधानाचार्य कैप्टन डीडी तिवारी, आईडी जोशी, मेजर एम सी त्यागी, ड़ीबीपीएस रावत सहित पूर्व शिक्षक एस सी अग्रवाल, पी डी अग्रवाल, आरपी जोशी, वेद प्रकाश शर्मा, विष्णु दत्त शास्त्री, जेपी नौटियाल, उषा नौटियाल, मुरलीधर गवाड़ी, एनके दीक्षित, महेंद्र सिंह, शम्भू प्रसाद जुगलान, वंशीधर पोखरियाल, पूर्व परिचायिका सावित्री बिष्ट, पूर्व लिपिक राजेश शर्मा को सम्मानित किया गया। प्रधानाचार्य मेजर गोविंद सिंह रावत, उप प्रधानाचार्य यमुना प्रसाद त्रिपाठी, शिक्षक शिव प्रसाद बहुगुणा, सुनील दत्त थपलियाल, लेफ्टिनेंट लखविंदर सिंह, जितेंद्र बिष्ट, नवीन मेंदोला, पार्षद राजेश दिवाकर, राजू नरसिम्हा, अम्बरीष गर्ग, बृजपाल राणा, रूपेश गुप्ता, सुमित सेठी आदि उपस्थित रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button