हल्द्वानीः पहले दिन 71 ने खरीदे नामांकन पत्र और दो ने किया नामांकन
हल्द्वानी। विधानसभा चुनाव-2022 में नामांकन के पहले दिन छह विधानसभा सीटों पर 71 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदे। वहीं दो प्रत्याशियों ने नामांकन किया।
जिला निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, लालकुआं सीट पर चार ने नामांकन पत्र खरीदे और एक ने नामांकन किया। भीमताल सीट से सात उम्मीदवारों, नैनीताल से चार, हल्द्वानी से 13 कालाढूंगी से 28 और रामनगर से 15 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदे और एक ने नामांकन दाखिल किया। इस तरह जिले में कुल 71 नामांकन पत्र खरीदे गए और दो ने नामांकन किया।
इस दौरान कोविड-19 गाइडलाइन और केंद्रीय चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन किया गया। प्रत्याशी के साथ सिर्फ दो समर्थक ही रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय पहुंचे। वाहनों को खड़ा करने के लिए आरओ कार्यालय से 100 मीटर दूरी पर पार्किंग का इंतजाम किया गया था।
जिला निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, 22 जनवरी को माह का चौथा शनिवार और 23 जनवरी को रविवार है। इस वजह से दोनों दिन नामांकन नहीं होगा। अब 24 जनवरी से नामांकन शुरू होंगे। 26 जनवरी को राष्ट्रीय पर्व की वजह से भी अवकाश रहेगा।