मसूरी चिंतन शिविर.. सभी मंत्री प्रस्तुत करेगें अपना विभागीय रोडमैप
उत्तराखंड सरकार द्वारा मसूरी में आज से तीन दिवसीय चिंतन शिविर शुरु किया गया। जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में किया। जानकारी देते हुए कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बताया कि पीएम नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से खास लगाव है। जब भी सरकार कोई प्रस्ताव यहा से भेजती है तो उस पर पीएम मोदी तुरंत एक्शन लेते हैं। इस शिविर में उत्तराखंड के आगामी 25 वर्षों तक का रोडमैप तौयार किया गया।
इसको लेकर कैबिनेट मंत्री व मसूरी के विधायक गणेश जोशी ने बताया कि आगामी 24 नवंबर को सभी विभागीय मंत्री अपने विभागो का रोडमैप चिंतन शिविर मे प्रसतुत करेगें। जिसके बाद सरकार की आगामी नीतियों से आम जन को मिलने वाले लाभ के मद्धेनजर विचार किया जाएगा।
वही इस को लेकर पुष्कर सिंह धामी कहना है कि सरकार का पूरा फोकस इस समय राज्य की आर्थिकी को बढ़ाने और विकास को गति देने पर है। उन्होनें कहा कि शिविर से जो अमृत निकलेगा उससे हमारा उत्तराखंड जरूर आगे बढ़ेगा। साथ ही सभी को चिंतन के साथ चिंता भी करनी होगी कि हमारा उत्तराखंड श्रेष्ठ राज्य बने। 2025 तक उत्तराखंड को देश के अग्रणी राज्यों में शामिल करने के लिए सरकार तेजी से काम कर रही है। साथ ही शिविर में उत्तराखंड के विकासकार्यो को ध्यान में रखकर चर्चा की जाएगी।