Krishna Janmashtami पर इन 3 राशि के जातकों को मिलेगा आकस्मिक धन
On Krishna Janmashtami People of these 3 Zodiac Signs will Get sudden money भाद्रपद माह में कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को श्रीकृष्ण का भगवान विष्णु के अवतार में जन्म हुआ था। हर वर्ष इस तिथि पर जन्माष्टमी(janmashtami) का व्रत रखा जाता है। पूरे देशभर में जन्माष्टमी का त्योहार हर्षोल्लास से मनाया जाता है। इस साल भी ऐसा ही खुशनुमा माहौल देखने को मिल रहा है।इस वर्ष जन्माष्टमी के दिन ग्रह-नक्षत्रों का दुर्लभ संयोग बन रहा है। जिसमें ऐसी कुछ राशियां है जिनकी किस्मत चमकने वाली है।
Krishna Janmashtami 2023: भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को नंद लाला का जन्मोत्सव मनाया जाता है। इस साल जन्माष्टमी का पर्व 6 और 7 सितंबर 2023, को मनाया जाएगा। इस साल भाद्रपद कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि 6 सितंबर, दोपहर 3 बजकर 37 मिनट से शुरू हो रही है और अगले दिन यानी 7 सितंबर को शाम 4 बजकर 14 मिनट पर खत्म होगी। इसके साथ ही 6 सितंबर को सुबह 9 बजकर 21 मिनट पर रोहिणी नक्षत्र आरंभ होगा और 7 सितंबर के दिन 10 बजकर 25 मिनट पर इसकी समाप्ति हो जाएगी। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार श्रीकृष्ण का जन्म रोहिणी नक्षत्र में हुआ था। इसे ध्यान में रखते हुए 6 सितंबर के दिन ही कृष्ण जन्माष्टमी(Krishna Janmashtami) मनाई जाएगी।
जन्माष्टमी पर बन रहा है विशेष संयोग
इस वर्ष जन्माष्टमी के दिन ग्रह-नक्षत्रों का दुर्लभ संयोग बन रहा है। यह कोई साधारण योग नहीं है जो हर वर्ष बनता है। बल्कि यह योग करीब 30 साल बाद इस साल जन्माष्टमी के दिन बन रहा है। इस योग में शनि ग्रह स्वराशि कुंभ में रहेंगे। इसके साथ-साथ जन्माष्टमी के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है। इन सभी ग्रह-नक्षत्रों के दुर्लभ संयोग से जन्माष्टमी के दिन ऐसी कुछ राशियां है जिनकी किस्मत चमकने वाली है। आइए जानते है वो राशियां कौन सी हैं।
वृषभ राशि
जन्माष्टमी पर वृषभ राशि के जातकों की किस्मत चमकने वाली है। जातकों को अचानक धन लाभ मिलने की भारी संभावना है। इसके साथ ही किसी बड़े काम में सफलता भी हासिल हो सकती है। नौकरी करने वाले जातकों के लिए इस साल की जन्माष्टमी बेहद खास है क्योंकि आज आपकी पदोन्नति हो सकती है। वही जो लोग व्यवसाय से जुड़े है उनकी आय में वृद्धि हो सकती है।
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों की आजीविका के साधन दोगुने हो सकते है और आय में भी वृद्धि होने की संभावना है। आपके द्वारा लिया गया बड़ा निर्णय लाभकारी साबित होगा। यदि आप व्यापारी है तो कोई नया कदम उठाना आपके लिए अच्छा साबित होगा।
मकर राशि
मकर राशि के जातकों के लिए जन्माष्टमी का दिन किसी सुनहरे मौके से कम नहीं है। जन्माष्टमी के दिन भाग्य आपका पूरा साथ देगा। इसके साथ ही लंबे समय से अटका हुआ धन आपको जन्माष्टमी के दिन वापस मिलेगा।