वाडिया हिमालय भू-विज्ञान संस्थान में स्थापित हुई वेधशाला, बड़ी स्क्रीन के माध्यम से देगी सटीक जानकारी
देहरादून- राज्य में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदलता दिखाई दे रहा है । जिसको लेकर मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि आज प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। जबकि मैदानों में आंशिक बादल छाये रहने के आसार हैं। वहीं आज यानि शनिवार को देहरादून में सुबह से चटख धूप खिल गई। जिससे लोग उमस भरी गर्मी से परेशान हैं ।
आपको बता दें कि पर्वतीय इलाकों में हल्की बारिश के दौर से मौसम सुहावना बना हुआ है। वहीँ, वाडिया हिमालय भू-विज्ञान संस्थान में वेधशाला स्थापित की गई है, जो संस्थान के आसपास के मौसम की सटीक जानकारी एक बड़ी स्क्रीन के माध्यम से देगी। इस वेधशाला का उद्घाटन शुक्रवार को वाडिया संस्थान के निदेशक डा. कालाचांद साईं ने किया। उन्होंने कहा कि इस वेधशाला से मौसम, वायु प्रदूषण के सभी मापदंडों जैसे तापमान, वर्षा, वायु की दिशा, वायु की रफ्तार, वायु प्रदूषण का स्तर आदि की वास्तविक (रियल टाइम मानिटरिंग) जानकारी दी जाएगी।