2023 तक पूरा हो जाएगा दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे परियोजना का कार्य : केवल 2.5 घण्टे में पूरा होगा सफर
देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेसवे का कार्य 2023 तक पूरा हो जाएगा सरकार ने इसके लिए निर्देश जारी कर दिए हैं । इसी एक्सप्रेसवे में एशिया का सबसे बड़ा वाइल्डलाइफ कॉरिडोर भी बनेगा । इस परियोजना का कार्य तेजी से आगे बढ रहा है । भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) के अधिकारी और वर्कर्स दिन-रात काम में जुटे हैं ।
हाल ही में हरिद्वार सांसद डॉ रमेश पोखरियाल निशंक और धर्मपुर विधायक विनोद चमोली ने एक्सप्रेसवे के कार्यों का जायजा लिया । इस दौरान उन्होने अधिकारियों को कुछ दिशा-निर्देश भी दिए और पूरी परियोजन पर चल रहे कार्य को संतोषजनक बताया ।
डा निशंक ने बताया की देहरादून के विस्तार के साथ यातायात का दबाव काफी बढ़ गया है। इसे देखते हुए देहरादून की तरफ आईएसबीटी के पास से एक्सप्रेसवे परियोजना को सीधे फ्लाईओवर से जोड़ा जाना चाहिए।