भर्ती घोटालों की जांच की मांग को लेकर NSUI ने किया सचिवालय कूच
NSUI ने अपनी त्रिसूत्रीय मांगों के लिए कांग्रेस भवन से सचिवालय कूच किया और सचिवालय के बाहर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया । NSUI के प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी के नेतृत्व में NSUI कार्यकर्ता कांग्रेस भवन पर जमा हुए वहां से सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने सचिवालय कूच किया । सचिवालय के बाहर पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोका जिसके बाद कार्यकर्ता सड़क पर बैठ गए और सड़क पर बैठकर ही विरोध किया
NSUI के प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी ने कहा कि सरकार जिस प्रकार युवाओं के साथ छल कर रही है वो वाकई शर्मनाक है । UKSSSC घोटाले की CBI जांच होनी चाहिए । साथ ही महिलाओं को मिलने वाला 30 प्रतिशत आरक्षण भी रद्द हो गया है । इससे युवा चिंता में भी है और आक्रोश में भी !
उन्होने कहा कि उत्तराखण्ड में लम्बे समय से एक सख्त भू-कानून कि आवश्कता है । रामनगर में किसान से कृषि के नाम पर भूमि खरीद कर गैरकानूनी तरीके से उसमें व्यवसायिक कार्य करने वाले भू माफिया गौरव सती को गिरफ्तार किया जाना चाहिए ।
उत्तराखंड बनने के बाद जितनी भी कृषि करने के नाम पर बड़ी मात्रा में भूमि बेची गई हैं NSUI ने उनकी जांच की मांग की है ।