अब ऋषिकेश में भी पड़ी पेट्रोल और डीजल की किल्लत
देहरादून- पेट्रोल और डीजल की किल्लत बीते रोज तक जनपद हरिद्वार और देहरादून तक ही सीमित थी। लेकिन मंगलवार की सुबह ऋषिकेश और आसपास क्षेत्र में यह अफवाह अपना काम कर गई। भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पंपों पर पावर आयल की बिक्री हो रही थी। बता दें कि सामान्य आयल उपलब्ध ना होने का कोई बोर्ड नजर नहीं आया। इंडियन आयल के पंपों पर स्थिति सामान्य थी, लेकिन यहां भीड़ बढ़ने लग गई। साथ ही आपको यह भी बता दें कि ऋषिकेश नगर और ग्रामीण क्षेत्र में स्थित सभी कंपनियों के पेट्रोल पंपों पर सोमवार की रात तेल की मांग को लेकर स्थिति सामान्य थी। यात्रा मार्ग पर 24 घंटा खुलने वाले पंपों पर सामान्य रूप से वाहन तेल लेने आ रहे थे। मध्यरात्रि के बाद इन पेट्रोल पंपों पर वाहनों का लोड बढ़ गया। विशेष रूप से भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पंपों पर सामान्य आयल नहीं दिया जा रहा था। साथ ही यहां पावर आयल उपलब्ध था कुछ पेट्रोल पंप संचालकों से बात करने पर पता चला की हिंदुस्तान पेट्रोलियम मार्केटिंग डिपार्टमेंट की ओर से पावर आयल अधिक बेचने और इसका ज्यादा से ज्यादा इंडेंट भरने का संदेश मिला है।